- Advertisement -
बिलासपुर। बरमाणा थाना के अंतर्गत एक टेंट हाउस के स्टोर में आग लग गई। इस आगजनी में टेंट हाउस मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट (Short circuit) बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जगदीश ठाकुर व भूपेंद्र कुमार पुत्र दित्तू राम गांव व डाकघर बोट कसोल जिला बिलासपुर ने अपने टेंट हाउस का सामान किराए के मकान में रखा था।
उन्होंने यह किराए का मकान ज्ञानचंद गांव लंगट बरमाणा में ले रखा था। टेंट मालिक ने बताया कि देर रात करीब दो बजे मकान में आग लग गई। इस आग में मकान में रखा डीजे, कंप्यूटर सिस्टम (Computer system) व बिस्तर आदि जलकर राख हो गए। वहीं, आग लगने की सूचना मिलते ही एसीसी कंपनी की फायर ब्रिगेड (fire brigade) की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस आग में करीब आठ लाख का नुकसान हुआ है। वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है।
- Advertisement -