- Advertisement -
पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में रविवार दोपहर के वक्त अचानक एक ऑटो में आग लग गई। मैक्लोडगंज में ऑटो स्टैंड में ऑटो अभी सवारियों को उतारकर खड़ा ही किया था कि अचानक उसमें आग लग गई। ऑटो चालक तुरंत बाहर निकल आया, नहीं तो उसे भी नुकसान हो सकता था। ऑटो पूरी तरह से जल गया। बताया जा रहा है आग लगने का कारण शार्ट सर्किट था। खैर आग लगने के असल कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा।
- Advertisement -