-
Advertisement
इंसानों के लिए नहीं सांपों के लिए बनाया गया ये #Flyover, जानिए क्यों पड़ी जरूरत
नैनीताल। आपने फ्लाईओवर या ब्रिज तो बहुत देखे होंगे जो लोगों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए तैयार किए जाते हैं। शायद आपने कभी ऐसे फ्लाईओवर (Flyover) के बारे में बारे में नहीं सुना होगा जो केवल जानवरों की आवाजाही के लिए बनाए गए हों। आज हम आपको एक ऐसे ही ईको ब्रिज या फ्लाईओवर के बारे में बताने जा रहे हैं जो केवल सांपों और अजगरों की आवाजाही के लिए तैयार किया है। यह ब्रिज उत्तराखंड के नैनीताल जिले (Nainital district of Uttarakhand) के तराई इलाके में बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: इस शख्स ने अपने घर में ही पाल रखे हैं खतरनाक जानवर, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी को रामनगर से जोड़ने वाले हाईवे के बीच में इसे बनाया गया है। पर्यटन सीजन के दौरान कॉर्बेट पार्क और नैनीताल को जोड़ने वाले इस मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है और वन्य क्षेत्र होने के कारण वाहनों की स्पीड भी अधिक होती है। गर्मियों के दौरान सड़क मार्ग से अक्सर जानवर या वन्य जीव जंगल के दूसरी छोर की तरफ जाते हैं और कई बार सड़क पार करने के दौरान वह गाड़ियों की चपेट में आ जाते हैं।
यह भी पढ़ें: आधे चंद्रमा जैसा इस जीव के सिर का आकार, पहले समझा सांप निकला कुछ और
रामनगर वन विभाग ने यहां करीब 80 फीट लंबा ईको ब्रिज बनाया है जिसे रस्सी, बांस और लकड़ी की मदद से तैयार किया गया है। इतना ही नहीं वन विभाग ने इस पुल के चारों और ट्रैप कैमरे भी लगाए हैं। सरीसृपों की जिंदगी बचाने के लिए वन विभाग (Forest department) ने यह कदम उठाया है। अगर इस पुल के नतीजे अच्छे निकले तो इसी तरह के और भी ब्रिज तैयार किए जाएंगे। जिस जगह यह पुल बनाए गया है वहां बड़ी संख्या में जंगली जानवर रहते हैं और यह प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट पार्क को भी जोड़ता है। जंगली जानवरों के संरक्षण की ये बहुत बढ़िया पहल है।