-
Advertisement

Coma से जागने के बाद Footballer के साथ हुआ कुछ ऐसा, बोलने लगा वो भाषा जो कभी सीखी नहीं
नई दिल्ली। हादसा किसी भी इंसान के साथ हो सकता है लेकिन कई बार हादसे पूरी जिंदगी बदल देते हैं। आप सभी ने सुना होगा कि कोमा (Coma) में जाने के बाद इंसान की सोचने-समझने, बोलने और महसूस करते की ताकत खत्म हो जाती है। उनकी बस सांसें चलती रहती हैं, वो बस नाम के लिए ज़िंदा रहते हैं। कई मामलों में ऐसा भी होता है कि कोमा से जागने के बाद इंसान अपनी पूरी या कुछ पल की याददाश्त खो बैठता है, लेकिन इंग्लैंड (England) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कोमा से जागने के बाद शख्स एक ऐसी भाषा बोलने लगा जो उसे आती ही नहीं थी।
अंग्रेजी के अलावा कोई दूसरी भाषा नहीं आती थी
इंग्लैंड के रॉरी कर्टिस नाम के एक फुटबॉलर (Footballer) का साल 2014 में भयानक सड़क हादसा हो गया था, जिसके बाद वह 6 दिन के लिए कोमा में चले गए थे। कोमा से जगने के बाद उन्हें पिछले 12 साल के बारे में कुछ भी याद नहीं था। लेकिन हैरानी की बात ये थी कि जागने के बाद उन्होंने फर्राटेदार फ्रेंच (French) बोलना शुरू कर दिया था। जबकि उन्हें अंग्रेजी के अलावा कोई दूसरी भाषा नहीं आती थी। सोशल मीडिया पर जब ये मामला सामने आया तो लोग इसे एक तरह का चमत्कार बताने लगे। रॉरी की कहानी जानने के बाद कई लोगों ने तो इसे पिछले जन्म से जोड़ भी दिया। रिपोर्ट के मुताबिक कर्टिस इंग्लैंड में रहते हैं और 18वीं सदी में उनके पूर्वज फ्रांस के नॉरमैंडी इलाके में रहते थे, हालांकि उनके परिवार में किसी को भी फ्रेंच नहीं आती है। कर्टिस ने बताया कि शायद बचपन में उन्होंने कभी फ्रेंच सीखने की कोशिश की थी।