- Advertisement -
ऊना। पुलिस थाना अम्ब के तहत गांव धुसाड़ा में एक नाबालिग की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। नाबालिग की पहचान प्रिया निवासी धुसाड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेज दिया है। नाबालिग ने जहर किन कारणों से खाया है। इसका खुलासा नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार प्रिया ने शनिवार देर रात अज्ञात कारणों से किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था। तबीयत बिगड़ता देख परिजन उसे ऊना अस्पताल लेकर आए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, एएसपी अमित शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
- Advertisement -