- Advertisement -
ऊना। एक युवक ने फेसबुक के माध्यम से एक युवती की आपत्तिजनक फोटो (objectionable Photo) सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। युवती ने इसको लेकर पुलिस में शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई है। मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला का है। युवती की शिकायत के आधार पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। उपमंडल बंगाणा की 26 वर्षीय युवती ने महिला थाना ऊना (Una) में दर्ज करवाई अपनी शिकायत में बताया कि उसकी वर्ष 2017 में चंबा (Chamba) के एक युवक से व्हाट्सएप्प के माध्यम से दोस्ती हुई थी। युवक से अक्सर उसकी बात होती रहती थी। इसी बीच युवक मिलने के लिए ऊना आया और मुझे एक होटल में ले गया। होटल (Hotel) में युवक ने मेरी आपत्तिजनक फोटो लिए। इतना ही नहीं मेरी इच्छा के विरुद्ध यौन संबंध भी बनाए।
युवती का आरोप है कि इसके बाद युवक आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का डर देकर मिलने को बुलाता रहा। डर में आकर युवक से मिलने धर्मशाला, चंडीगढ़ व अमृतसर गई। युवती का कहना है कि युवक ने इसके होने वाले सुसराल में इसके चरित्र के बारे में बताकर सगाई तक तुड़वा दी। युवती ने शिकायत में बताया कि 7 अगस्त को दो अलग-अलग फेसबुक (Facebook) आईडी से आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दी। जिसकी बात मेरी सहेली ने बताई। युवती ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि ये फोटो युवक ने ही वायरल की हैं। एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।
- Advertisement -