- Advertisement -
कुल्लू। मनाली के जंगलों से लापता हुए युवक को पुलिस ने तलाश लिया है और उसकी खराब हालात के चलते उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पता चला है कि उक्त युवक मनाली के पहाड़ों पर ट्रैकिंग के लिए गया हुआ था, लेकिन बीच रास्तें में ज्यादा बर्फ होने के कारण वह रास्ता भटक गया ओर जंगल में ही खो गया।
अभिषेक हरियाणा के जींद का रहने वाला है। डीएसपी मनाली पुनीत रघु ने बताया कि उक्त युवक ट्रैकिंग के लिए निकला था, लेकिन जंगल में बर्फ होने के कारण वह भटक गया। युवक के जंगल में भटकने की सूचना मिलते ही मनाली पुलिस ने टीम का गठन किया और चचोगा गांव के साथ लगते ट्रैकिंग रूट पर युवक की तलाश शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि युवक को जंगल में ट्रैक कर लिया गया। युवक की हालत काफी ख़राब थी और वह हाइपोथर्मिया का शिकार हो गया है। युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है।
- Advertisement -