-
Advertisement
हेलीकॉप्टर को किया जा रहा था एयरलिफ्ट, बैलेंस बिगड़ा और यूं गिरा नदी में, देखें वीडियो
Kedarnath Helicopter Crash : केदारनाथ से गौचर (Kedarnath to Gauchar) के बीच भीमबली के पास एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter Crash) हो गया। यह हेलिकॉप्टर वायुसेना के एमआई-17 (Air Force Mi-17) द्वारा एयरलिफ्ट किया जा रहा था, लेकिन हवा के दबाव और हेलिकॉप्टर के वजन के कारण संतुलन बिगड़ने लगा, जिस कारण पायलट (Pilot) को इसे सुरक्षित रूप से घाटी में उतारना पड़ा।
SDRF के जवानों ने चलाया सर्च अभियान
जो हेलिकॉप्टर का दुर्घटना का शिकार हुआ उसमें न तो कोई यात्री (Passenger) था, न सामान, इसलिए किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि ऐहतियातन SDRF के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हेलिकॉप्टर (Helicopter) के मलबे में सर्च ऑपरेशन चलाया। यह हेलिकॉप्टर 24 मई को खराब हो गया था और जिसमें 6 यात्री सवार थे, जिसे गौचर एयरबेस पर रिपेयरिंग (Repairs At Airbase) के लिए भेजा जा रहा था। हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करानी पड़ी थी, और तब से यह हेलीपैड पर खड़ा था। आज सुबह, इसे एयरलिफ्ट किया जा रहा था, लेकिन एमआई-17 हेलिकॉप्टर डिसबैलेंस होने लगा, जिससे खतरा पैदा हो गया। पायलट ने सुरक्षितता के लिए हेलिकॉप्टर को घाटी में सुरक्षित जगह पर ड्रॉप कर दिया, ताकि एमआई-17 को नुकसान न हो।