- Advertisement -
एक मुर्गी जो बन गई (Mother India) मदर इंडिया,अगर आप वीडियो देख लेंगे तो कुछ ऐसा ही कहेंगे। आईएफएस अधिकारी सुधा रमन (IFS officer Sudha Raman)ने ट्विटर हैंडल पर एक ऐसा ही वीडियो (Video) शेयर किया है। एक मुर्गी चूजों को बरसात से बचाने के लिए यूं हुई खड़ी हुई है कि खुद बारिश से भीग रही है,लेकिन बच्चों को बचा रही है। बच्चों को बारिश से बचाने के लिए मुर्गी ने पंख खोलकर छत बना दी है। वीडियो देखने के बाद यूजर लिख रहे है, मां जैसा कोई नहीं।
सुधा रमन ने वीडियो को भावुक और प्यारा सा कैप्शन दिया है,क्योंकि वो एक मां है। ये वीडियो वायरल हॉग डॉट कॉम का है। वीडियो में देख सकते हैं कि मुर्गी (Hen) अपने बच्चों को बरसात से बचाने के लिए पंख खोलकर खड़ी है,उसके चूजे पंखों के नीचे बरसात से बचने के लिए खड़े हैं। मुर्गी को अपनी चिंता नहीं है,लेकिन उसे चिंता है तो अपने बच्चों की। वीडियो वास्तव में भावुक करने वाला है, इससे लगता है कि मां तो आखिर मां होती है।लोग वीडियो को लाइक कर रहे हैं,कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है दुनिया में सबसे ताकतवर मां है। किसी ने लिखा है मां का दर्जा भगवान से बढ़कर है।
https://twitter.com/SudhaRamenIFS/status/1351936356277243907
- Advertisement -