- Advertisement -
हमीरपुर। जिला की ग्राम पंचायत रोपा में गुरुवार सुबह एक स्लेटपोश कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। गनीमत ये रही कि हादसे (Accident) के समय परिवार के लोग घर के अंदर नहीं थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार हादसे में मकान मालिक को करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
बताया जा रहा है कि परिवार (Family) के लोग सुबह घर के आंगने में धूप सेकने के लिए बैठे हुए थे। थोड़ी देर बाद उन्हें पीछे से आवाज आई और देखते ही देखते उनका कच्चा मकान अचानक गिर कर मिट्टी हो गया। हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि मकान के गिरने की वजह क्या रही। माना जा रहा है कि मकान (House) कई साल पुराना था इस वजह से उसकी नींव कमजोर हो गई होगी जिससे ये हादसा हुआ। हादसे के बाद परिवार बेघर हो गया है। पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
- Advertisement -