- Advertisement -
शिमला। पिछले कल शिमला (Shimla) जिला के रोहड़ू उपमंडल स्थित बाजार शीलघाट में एक ढाबे सहित चार दुकानें जलने के करीब 24 घंटे पहले ही चौपाल (Chaupal) में भी आगजनी की घटना सामने आ गई है। आज शाम करीब 7 बजे चौपाल के कुपवी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धारचांदना के टिकरी गांव में एक मकान में आग (Fire) लग गई। मकान चेत राम पुत्र देवी राम का है। मकान में आग लगने से चार से पांच कमरे जल गए हैं। यह मकान टिकरी गांव मे एकांत में था। आग का कारण शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) बताया जा रहा है।
इस मकान में चेतराम व उसके बेटा, बहू बच्चों सहित कुल सात लोग रहते थे। आग लगने से परिवार बेघर हो गया है। प्रशासन ने चेतराम के परिवार को 15,000 रुपये फौरी राहत दी है। जानकारी के अनुसार इस आगजनी में किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं हैं।बता दें कि पिछले कल रोहड़ू (Rohru) के शीलघाट बाजार में शाम करीब साढ़े सात बजे एक ढाबे सहित चार दुकानों में आग गई थी। वहीं, 15 दुकानें जलने से बचा ली गई थीं। इस घटना के 24 घंटे अंदर ही जिला शिमला में एक और आगजनी की घटना सामने आ गई है।
- Advertisement -