-
Advertisement

इस Jewellery Shop में बिक रहे ‘हीरों से जड़े’ मास्क, 4 लाख रुपये तक है कीमत
सूरत। कोरोना संकट के बीच लोगों का काम बंद है। काफी व्यवसाय ठप हैं। इसी बीच गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) में एक ज्वेलरी शॉप के मालिक ने लोगों को आकर्षित करने के लिए कुछ अलग ही तरीका अपनाया है। कोरोना वायरस महामारी के बीच हो रही शादियों के लिए इन्होंने कुछ खास इंतजाम किया है। इस ज्वेलरी शॉप ने एक खास तरह का मास्क तैयार किया है जिसकी कीमत 1.5 लाख से 4 लाख तक की होगी। अब आप सोचेंगे ऐसा क्या खास है इस मास्क में जो जिसकी कीमत इतनी ज्यादा है तो बता दें कि यह मास्क कोई आम मास्क की तरह नहीं होगा बल्कि यह हीरों से जड़ा मास्क (Diamond-studded masks) होगा। यह हीरे असली भी हो सकते हैं या आप अमेरिकन डायमंड भी लगवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सोने का मास्क पहनकर घूम रहा ये शख्स, 2.89 Lakh है कीमत
दुल्हा-दुल्हन के लिए अनोखे मास्क की मांग पर आया आइडिया
यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपको किस तरह के हीरे अपने मास्क के ऊपर लगाने हैं। ज्वेलरी शॉप (Jewellery Shop) के मालिक दीपक चोकसी ने कहा कि हीरों से जड़ा मास्क का आइडिया मेरे दिमाग में तब आया जब एक ग्राहक मेरे दुकान पर आए और उनके घर में शादी थी। उन्होंने दुल्हा-दुल्हन के लिए अनोखे तरह की मास्क की मांग की। तब मुझे ख्याल आया कि क्यों न कोरोना वायरस लॉकडाउन के अंतर्गत शादी (Marriage) को यादगार बनाया जाए और फिर हमने डिजाइनरों को स्पेशल तरह के मास्क बनाने का काम सौंपा। आपको जानकर हैरानी होगी मास्क बनने के बाद वह ग्राहक फिर हमारे दुकान पर आए और उन्होंने मास्क खरीदा। इसके बाद हमने और भी मास्क बनाए।
दीपक चोकसी ने बताया कि अब वह दिन दूर नहीं जब इस तरह के मास्क (Mask) की जरूरत लोगों को पड़ेगी। इन मास्क को बनाने के लिए सोने के साथ प्योर डायमंड और अमेरिकन डायमंड का इस्तेमाल किया गया है। दीपक चोकसी ने बताया की मास्क से हीरे और सोने ग्राहकों की इच्छा के अनुसार निकाला जा सकता है और इसका उपयोग दूसरे ज्वेलरी को बनाने में भी किया जा सकता है।