- Advertisement -
दयाराम कश्यप/सोलन। हिमाचल के जिला सोलन (#Solan) के कसौली (Kasauli) के गांव हुड़ंग में एक मकान का कार्य करते हुए आज पैड़ (बांस की बड़ी सीढ़ी) पर से गिरने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि दूसरा मजदूर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन (Regional Hospital Solan) में उपचाराधीन है। पुलिस ने 174 के तहत कार्रवाई की है। बता दें कि कसौली थाना की पुलिस चौकी गढ़खल के तहत फतेह सिंह निवासी गांव हुड़ंग के मकान में दो मजदूर बांस की पैड़ लगाकर पलास्टर का काम कर रहे थे। जैसे ही दीवार के साथ मकान का कार्य करने के लिए बांस की पैड़ पर चढ़े तो अचानक से वह टूट गई, जिसके कारण गांव कोल निवासी 35 वर्षीय राम दयाल व गांव गंदोल निवासी 39 वर्षीय मंशा राम गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर (Community Health Center Dharampur) इलाज के लिए ले लाया गया। जहां चिकित्सकों ने राम दयाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि मंशाराम को प्राथमिक उपचार के उपरांत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन रेफर कर दिया। मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने की है।
- Advertisement -