- Advertisement -
नाहन। शहर की ऐतिहासिक सैरगाह विला राउंड में एक तेंदुआ चहलकदमी करते हुए देखा गया। घटना बीते शाम करीब 5 बजे की है। बताया जा रहा है कि तेंदुआ (Leopard) कैथोलिक कब्रगाह के समीप झाड़ियों में छिपा बैठा था। झाड़ियों में तेंदुए की करीब एक मिनट तक चहलकदमी देखी गई। यह सारी घटना शहर के एक युवक ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली। पंकज डोगरा ने बताया कि तेंदुआ सड़क पर घूम रहे कुत्तों का शिकार करने के लिए सड़क से थोड़ी दूर जंगल की तरफ झाड़ियों में छुपा बैठा था। इसी बीच उनकी नजर तेंदुए पर पड़ी।
शोर मचने पर वह झाड़ियों में ही घूमने लगा। करीब एक मिनट तक की चहलकदमी के बाद तेंदुआ जंगल की तरफ रूख कर गया। कैथोलिक कब्रगाह के पास तेंदुए को देख लोग भी दहशत में आ गए। बता दें कि विला राउंड (Villa Round) में सुबह-शाम भारी संख्या में लोग सैर के लिए पहुंचते हैं। लोगों को कहना है कि वन विभाग को इस दिशा में उचित कदम उठाने चाहिए जिससे सैरगाह में इस जंगली जानवर की दहशत से निजात मिल सके।
- Advertisement -