-
Advertisement

ये बच्ची नहीं बवाल है, 7 साल की उम्र में करती कमाल है, जानिए पूरा माजरा
वेटलिफ्टिंग करते हुए आपने बहुत से वेटलिफ्टर्स को देखा होगा लेकन क्या आपने कभी किसी 7 साल की बच्ची को 70 किलो से ऊपर की किसी भी चीज की उठाते हुए देखा है। जी हां, 7 साल की बच्ची और 70 किलो से ज्यादा वेट, बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं आप, बात हैरानी से भरी जरुर है पर सच भी है। चलिए आपको बताते हैं ऐसे ही सबको हैरान करने का करतब करने वाली लिटिल रोरी वैन उल्फत के बारे में। जब आप लिटिल रोरी वैन उल्फत के इस हैरान कर देने वाले हुनर की वीडियो देखेंगे तो आपके मन से भी एक ही बात निकलेगी “ओह माई गॉड“। जिस उम्र में रोरी ने वेटलिफ्टिंग में अपना लोहा मनवाया है उस उम्र में तो बच्चे अपने खिलौने भी ठीक से नहीं उठा पाते हैं। इस कारनामे के लिए सात साल की रोरी की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है।
लिटिल रोरी वैन उल्फत कनाडा की रहने वाली हैं। रोरी की लंबाई 4 फीट है और उसने अपने पांचवें जन्मदिन के बाद दो साल पहले अपना वजन प्रशिक्षण शुरू किया था।पिछले सप्ताह, जब उसने 30 किग्रा भार वर्ग में अंडर -11 और अंडर -13 यूथ नेशनल चैंपियन के लिए उसने खिताब हासिल किया तो सबको चौंका दिया, हैरान कर दिया । सात साल में सत्तर किलो का वजन उठाना यकीनन असंभव सी बात लगती है लेकिन रोरी इस बात का सबूत है कि ऐसा हो सकता है। आपको बता दें रोरी अमेरिका की प्रतियोगिता मे भाग लेती है क्योंकि कनाडा में अभी भी भारोत्तोलकों के लिए एक युवा राष्ट्रीय चैम्पियनशिप नहीं है। अभी तक के इतिहास में वह सबसे कम उम्र की अमेरिकी युवा राष्ट्रीय चैंपियन हैं। मजेदार बात यह कि वह अभी बच्ची है युवा नहीं लेकिन यह करतब कर उसने सबको हैरान कर दिया है। 7-वर्षीय रोरी खुद को पहले जिमनास्ट मानती है और प्रति सप्ताह 9 घंटे से अधिक ट्रेनिंग करती है। वह वेटलिफ्टिंग में 4 घंटे का समय देती है।