-
Advertisement
हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल, सात IAS अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी
Administrative Reshuffle In Himachal : हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (Administrative Reshuffle ) देखने को मिला है। प्रदेश सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों के तबादला और तैनाती आदेश जारी कर दिए हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना (Chief Secretary Prabodh Saxena) की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
चंद्र प्रकाश वर्मा राज्यपाल के सचिव नियुक्त
हिमाचल प्रदेश सरकार (Government of Himachal Pradesh) ने आईएएस अधिकारी कमलेश कुमार पंत को अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन) तैनात किया गया है, जो वित्तीय आयुक्त (अपील) के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। इसके अलावा, चंद्र प्रकाश वर्मा को राज्यपाल का सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि डॉ. अभिषेक जैन (Dr. Abhishek Jain) को सचिव (डिजिटल प्रौद्योगिकी और प्रशासन और पीडब्ल्यूडी) और सचिव (वित्त, योजना, आर्थिक और सांख्यिकी और 20 सूत्री कार्यक्रम) लगाया गया है।
सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव एम. सुधा देवी को सचिव (Personnel) के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि प्रियंका बसु इंग्टी को सचिव श्रम एवं रोजगार, मुद्रण एवं स्टेशनरी, मत्स्य पालन और युवा सेवाएं एवं खेल (Youth Services and Sports) तैनात किया गया है।
राकेश कंवर को सचिव (MPP & Power & NCES) के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है, जबकि राजेश शर्मा को सचिव (Rural Development and Panchayati Raj) लगाया गया है, जो सचिव लोकायुक्त और मानव अधिकार आयोग के पद का अतिरिक्त कार्यभार संभालते रहेंगे।इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर अधिसूचना जारी की गई है।