- Advertisement -
कुल्लू। जिला में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी से मारपीट (Beating) कर उसे लहुलुहान कर दिया और फिर खुद फंदे पर झूल गया। मामला जिला कुल्लू (Kullu) की खराहल घाटी के तलोगी गांव में सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार तलोगी गांव के मान चंद ने अपने पत्नी हीरा देवी के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद हीरा देवी को गंभीर घायल अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया।
इस दौरान कुल्लू अस्पताल (Kullu Hospital) में तैनात पुलिस कर्मचारी ने पुलिस थाना में इस घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर रवाना हो गई। इसी दौरान मान चंद ने अपने आप को फांसी के फंदे पर लटकाकर अपनी जान दे दी। एएसपी कुल्लू (ASP Kullu) राज कुमार चंदेल ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया। शव का पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मान चंद दिमांगी तौर पर परेशान था। उसने अपनी पत्नी हीरा देवी के साथ मारपीट की थी जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में गहनता से छानबीन कर रही है।
- Advertisement -