- Advertisement -
ऊना। ऊना ट्रैफिक पुलिस (Una Traffic Police) ने हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार मैहतपुर (Mahatpur) के पास से नाका तोड़ कर भागे एक शख्स को काबू कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये चालक चंडीगढ़ (Chandigarh)से हिमाचल की तरफ आ रहा था, इस दौरान जब पुलिस ने शख्स से ई-पास (E-pass)की जांच के लिए उसे रोका तो वह वहां से नाका तोड़ कर भाग निकला। लेकिन, ऊना ट्रैफिक पुलिस (Una Traffic Police) ने रेड लाइट चौक के समीप इस शख्स को काबू कर लिया। कार में सवार एक महिला समेत दो लोगों को पुलिस पुलिस चौकी ले गई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि दोनों के पास ई-पास नहीं था, लेकिन ऊना पहुंचते ही ई-पास अप्रूव हो गया, जिसे पुलिस को दिखाया गया। एएसपी हैडक्वार्टर (Asp headquarter) विनोद कुमार धीमान ने बताया कि चंडीगढ़ की ओर से एक गाड़ी बिना पास के आ रही है। जब मैहतपुर प्रवेश द्वार पर पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया, तो नाका तोड़कर भाग आया, जिसे ऊना में काबू कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर बाद एक चंडीगढ़ (Chandigarh) की कार हिमाचल के प्रवेश द्वार मैहतपुर से ऊना जिला में प्रवेश करने लगी। यहां पर पुलिस ने रोज की ही तरह नाका लगाया था। नाके के दौरान जब पुलिस ने ई-पास को पूछा, तो कार चालक गाड़ी को ऊना की ओर भगा लाया। नाका तोड़कर भगाने की सूचना रेड लाईट चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस जवानों (Traffic police personnel) को दी गई। जैसे ही कार रेड लाईट पर पहुंची, तो पुलिस ने बैरीगेट लगा दिए। लेकिन, कार चालक बैरीगेट के दूसरे किनारे से कट मार कर फरार होने लगा। ऐसे में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए कार चालक को काबू कर लिया और ट्रैफिक पुलिस चौकी ले गए। जहां पर पूछताछ के दौरान पता कि दोनों चंडीगढ़ से जिला कांगड़ा की ओर जा रहे थे।
- Advertisement -