- Advertisement -
शिमला। राजधानी के माल रोड पर एक रेन शैल्टर में एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है। इसकी पहचान कांगड़ा जिले के खनियारा के व्योम प्रकाश (62) के रूप में हुई है। पुलिस को यह शव माल रोड पर जीडी खन्ना की दुकान के सामने बने रेन शैल्टर से बरामद किया। पुलिस ने शव के पास मौजूद दस्तावेज देखकर इसकी पहचान की। पुलिस के मुताबिक यह व्यक्ति कैंसर पीड़ित था और शिमला अपने इलाज करवाने आया था। पुलिस ने शव के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर इस व्यक्ति के परिजनों से संपर्क किया तो पता चला कि यह व्यक्ति आईजीएमसी शिमला में अपना इलाज करवाने आया था।
इसे गले का कैंसर था और यहां चैकअप करवाने आया था। पुलिस ने परिजनों को इस संबंध में सूचित कर दिया है। पुलिस ने शव को अच्छी तरह से चैक भी किया और पाया कि शव पर किसी तरह की चोट के कोई निशान नहीं हैं। पुलिस के मुताबिक इसकी मौत कैंसर की बीमारी की वजह से हुई लगती है। पुलिस ने शव को अपन कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम में ही मौत की असली वजह का पता लग पाएगा। उधर, पुलिस ने इस व्यक्ति के परिजनों को भी सूचित कर दिया है।
- Advertisement -