- Advertisement -
शिमला। पिकअप की सफाई कर रहा एक नेपाली उसी गाड़ी के नीचे दबकर मर गया। गमगीन कर देने वाला यह मामला प्रदेश की राजधानी शिमला का है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आज सुबह एक नेपाली पिकअप की सफाई कर रहा था।
बताया जा रहा है कि गाड़ी न्यूटल गियर में थी। जैसे ही नेपाली ने गाड़ी की सफाई शुरू की तो पिकअप अचानक चल पड़ी। उक्त व्यक्ति ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सका और गाड़ी के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं एक अन्य मामले में टूटीकंडी बाईपास से गायब हुए ट्रक को पुलिस ने धर्मपुर से बरामद कर लिया है। इसके साथ ही दो युवकों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने बीती रात करीब 4 बजे कुमारहट्टी में नाके के दौरान एक ट्रक एचपी 62 ए 4674 को रोका। ड्राइवर से ट्रक के कागज दिखाने को कहा। ड्राइवर ने ट्रक के कागज तो दिखाए, लेकिन ट्रक को कहां ले जा रहे है इस बारे में संतुष्ट जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने ट्रक में सवार भोगचंद व भागचंद निवासी भागली, मेहली शिमला से जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने सच उगल दिया। दोनों ने बताया कि वह ट्रक को शिमला से चोरी कर ले जा रहे थे। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने की है। गौर रहे कि मुनीश कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी कार्ट रोड लक्कड़ बाजार ने पुलिस में शिकायत की थी कि उसका ट्रक टूटीकंडी से गायब हो गया है। पीड़ित की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो युवकों को ट्रक को धर्मपुर से बरामद कर लिया है। इस मामले में दो युवकों को भी हिरासत में लिया गया है उधर,पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
- Advertisement -