- Advertisement -
कुल्लू। ज़िला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने चरस की तस्करी कर रहे सिक्किम के युवक को 11 किलो 10 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा है। नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम में यह एक बड़ी कामयाबी है। एसपी कुल्लू पदम चंद ने कहा कि भुंतर पुलिस का दल एसएचओ अजय कुमार की अगवाई में जच्छनी में नाके पर थे।
भुंतर थाना प्रभारी अपनी टीम में शामिल हेड कॉन्स्टेबल लाल चंद, जनेश, ओम प्रकाश के साथ रात के समय आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान मणिकर्ण की ओर से एक युवक आया जो पुलिस को देख कर घबरा गया।
पुलिस ने जब उसे रोकना चाहा तो उसने अपनाबैग फेंका और मौके से भागने लगा, लेकिन पुलिस ने भी मुस्तैदी से उसे मौके से धर दबोचा। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 11 किलो 10 ग्राम चरस बरामद की गई। एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान रोशन गुरंग निवासी सिक्किम के रूप में हुई है और वो काफी समय से मणिकर्ण घाटी के जरी में रह रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके साथ जुड़े अन्य लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। गौर रहे कि पुलिस ने बीते सप्ताह दो विदेशी नागरिकों से नशे की बड़ी खेप बरामद की थी और जिसमें एसआईटी टीम लगातार छानबीन कर रही है।
चिड़गाव-गुम्मा में नशे की खेप के साथ पकड़े दो युवक
शिमला। चिड़गांव में पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से 10 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चिड़गांव के चिलाला गांव के एक व्यक्ति से यह चरस बरामद की। पुलिस के मुताबिक चिलाला के शिव चंद की तलाशी लेने पर पुलिस को उसके कब्जे से 10 ग्राम चरस मिली। चिड़गांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, कोटखाई के गुम्मा बाजार में पुलिस ने एक टी स्टाल से चरस बरामद की है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए यह चरस बरामद की। कोटखाई पुलिस की टीम ने गुम्मा बाजार में एक टी स्टाल पर छापा मारकर 15.15 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने टी स्टाल मालिक लाभ सिंह के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -