-
Advertisement
समधन को दिल दे बैठा शख्स, तोड़ा 40 साल पुराना रिश्ता, पत्नी को दिया तीन तलाक
गढ़वा। प्यार की कोई उम्र नहीं होती ये तो आपने कई बार सुना होगा लेकिन झारखंड (Jharkhand) में इसका एक उदहारण भी देखने को मिला है। गढ़वा जिले में एक आदमी को अपनी समधन से ही प्यार हो गया तो उसने अपना 40 साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया और पत्नी को तीन तलाक दे दिया। हालांकि देश में तीन तलाक कानूनन बैन हो गया है फिर भी लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। मामला जिले के मेराल थाना क्षेत्र के टिकुलडीहा गांव का है, जहां एक 55 साल का अब्दुल शेख साह अपने ही मंझले बेटे की सास यानी समधन से प्यार कर बैठा। अब्दुल की पत्नी ने इसका विरोध किया तो गुस्से में अब्दुल ने भी तलाक…तलाक…तलाक…कह डाला। इस बात से घर में कोहराम मच गया। अब्दुल ने अपनी पत्नी सहित पूरे परिवार को घर से बाहर निकाल दिया और घर के गहने सहित कई सामान अपनी प्रेमिका यानी समधन को पहुंचा दिए।
यह भी पढ़ें: #JioPhone के 15 करोड़ यूज़र्स को Free में बच्चों की किताबें देगी कंपनी; जानें क्या है प्लान
इस घटना के बाद पूरा परिवार महिला थाने में पहुंचा। पीड़ित महिला ने पति के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। बेटे भी इस बात को लेकर पिता के साथ झगड़ा कर रहे हैं। इस मामले को लेकर आरोपी पति से जब पूछा गया तो उसने कहा कि ऐसी बात नहीं है, ऐसा कुछ नहीं हुआ है। इस मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।