- Advertisement -
शिमला। ऑनलाइन चैटिंग के चक्कर में कई बार महिलाएं गलत व्यक्ति के संपर्क में आ जाती हैं जो बाद में उनको परेशान करने लगते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ शिमला में एक प्रोजेक्ट में कार्यरत महिला अधिकारी के साथ। एक व्यक्ति पिछले तीन महीने से महिला के साथ ऑनलाइन चैटिंग (Online chatting) कर रहा था। महिला ने कई बार उसके बारे में जानना चाहा, लेकिन शातिर हर बार अपनी पहचान छुपाता रहा। इसके बाद व्यक्ति ने महिला के फोन पर पहले कॉल की और उसके बाद उसके नंबर पर उसकी अश्लील फोटो (Offensive photo ) भेज दी। बताया जा रहा है इन फोटो को फोटोशॉप के जरिए एडिट किया गया था। स्थिति हाथ से निकलती देख महिला पुलिस के पास पहुंची और मामले की शिकायत न्यू शिमला स्थित महिला थाना में दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी गई शिकायत (Complaint) में महिला ने बताया कि वह शिमला में एक प्रोजेक्ट में सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। बीते 13 मार्च को उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया। उसने इसका जवाब देकर उसके बारे में पूछा, लेकिन शातिर ने अपनी पहचान छुपाई। उक्त व्यक्ति बीते बुधवार को उसे व्हाट्सएप कॉल (Whatsapp call) की लेकिन कॉल बीच में ही कट गई। इसके बाद उस आदमी ने उसके फोन पर मैसेज भेजा। इसके बाद उसने मोबाइल पर महिला को अश्लील फोटो भेजे। उस व्यक्ति ने महिला के फोटो को एडिट कर ही उसे भेजा। मैसेज आने के बाद उसने तुरंत उस नंबर को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद उस आदमी ने किसी दूसरे नंबर से महिला के फोन पर मैसेज भेजा और उसे धमकी देने लगा कि वह इन फोटोज को फेसबुक पर अपलोड कर देगा। महिला ने उसके मैसेज का जवाब देना बंद किया तो शातिर ने व्हाट्सएप कॉल करना शुरू कर दिया। दस मिनट के अंदर उसने महिला को 9 बार फोन किया। इसके बाद उसे किसी और नंबर से भी कॉल आई। इस सब से परेशान होकर महिला पुलिस के पास पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -