-
Advertisement

बाप रे ! खुद को आग लगाकर Girlfriend को शादी के लिए किया Propose
यह भी पढ़ें: Breakup के बाद इस लड़की ने खुद को इतना बदला, Photo देखकर हो जाएंगे दंग
स्टंटमैन रिकी ने अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) कैटरीना डॉबसन से शादी करने के लिए प्रपोज करने का यह तरीका अपनाया। प्रोफेशनल स्टंटमैन (Professional stuntman) होने की वजह से उन्होंने ये करने से पहले सभी तैयारियां की थी इसलिए उन्हें आग से कोई नुकसान नहीं पहुंचा। रिकी का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो आग लगने से पहले उससे बचाव के लिए सभी जरूरी तैयारियां करते हुए नजर आ रहे हैं फिर उसी वीडियो में वो शरीर में आग लगाए हुए अपनी प्रेमिका के सामने घुटनों पर बैठे हुए भी दिख रहे हैं।

ऑनलाइन हुई थी दोनों की मुलाकात
प्रपोज किए जाने के बाद वहां एक शख्स आकर रिकी के कपड़ों में लगे आग को बुझा देता है। बता दें कि रिकी की गर्लफ्रेंड कैटरीना पेशे से नर्स हैं और दोनों की मुलाकात ऑनलाइन हुई थी। वहीं रिकी बीते 27 सालों से बतौर स्टंटमैन काम कर रहे हैं। रिकी ने जैसे अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया आम इंसान तो ऐसा कभी सोच भी नहीं सकता।