-
Advertisement

गाय से लिया पंगा पड़ गया महंगा, वीडियो देख जैसी करनी वैसी भरनी कहावत आ जाएगी याद
बचपन से ही हम एक कहावत सुनते आए हैं कि जैसी करनी वैसी भरनी यानी अगर अच्छा करोगे तो आपके साथ भी अच्छा होगा, अगर गलत करोगे तो आपके साथ भी गलत ही होगा। आपके कर्मों का फल आपको जरुर मिलता है। और यह खबर इस बात का पुख्ता सबूत है जी हां, एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा रहा है कि एक निर्दयी व्यक्ति एक गाय को बुरी तरह पीट रहा है। लेकिन यहीं बात खत्म नहीं होती यह तो महज़ ट्रेलर था पिक्चर तो अभी शुरु होती है जब दर्द से गुस्साई गाय अपना रुौद्र रुप दिखाती है और पटक-पटक कर उस आदमी की हालत खराब कर देती है, तभी तो हमने शुरुआत में कहा थी की जैसी करनी वैसी भरनी।
जिस व्यक्ति ने यह वीडियो शेयर की है उनका नाम Praveen Angusamy है और वह पेशे से आईएफएस ऑफिसर हैं। इस वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि एक शख्स कैसे गाय को मार रहा है, परेशान कर रहा है। यही नहीं जिस गाय को देवी की तरह पूजा जाता है उसे लात भी मारता है। फिर वो बेरहमी से उसकी पूंछ मरोड़ता है। फिर क्या गाय भी गुस्से में उसे दिन में तारें दिखा देती है। जो आप वीडियो में देख सकते हैं।
Even the nicest people have their limits. Shared #Karma pic.twitter.com/J40ShGbkaz
— Praveen Angusamy IFS 🐾 (@JungleWalaIFS) December 10, 2020
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख कर लोगों ने अपना गिस्सा जाहिर किया है और वे वीडियो को शेयर कर इस व्यक्ति की खूब निंदा भी कर रहे हैं। फिलहाल इस बात की जानकारी अभी नहीं मिली है कि वीडियो कहां का है, कब का है लेकिन लोग बोल रहे हैं कि ऐसे लोगों पर पुलिस कार्रवाई जरूर होनी चाहिए।