-
Advertisement

नोटों को कोरोनामुक्त करने का ढूंढा ऐसा तरीका, Washing Machine में धो डाले 14 लाख रुपए
इन दिनों दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर लोगों के दिल में काफी खौफ है। महामारी के खतरे से निपटने के लिए लोग पूरी सावधानी बरत रहे हैं। इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जो हैरान भी कर देगा और सुनकर आपको हंसी भी आएगी। एक आदमी ने कोरोना के डर से बड़ी संख्या में नोट वॉशिंग मशीन (Washing Machine) में ही धो डाले। ये मामला दक्षिण कोरिया का है। जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कोरिया (South Korea) में सियोल के पास अंसन शहर के रहने वाले एक व्यक्ति ने कोरोना संक्रमण के डर से अपने सारे पैसे डिसइंफेक्टेड करने के लिए वॉशिंग मशीन में डाल कर धो दिए। उसने करीब 14 लाख रुपए वॉशिंग मशीन में डाले थे जिसके बाद उन्हें सुखाने के लिए उसने उन्हें ओवन में डाला, जिससे काफी नोट जल गए।
व्यक्ति के नोटों को डिसइंफेक्टेड करने के तरीके को देखकर सब हैरान हैं। अधिकारियों का मानना है कि नुकसान काफी था। उनका कहना है कि ज्यादातर नोट गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे जिसके बाद वह व्यक्ति बैंक ऑफ कोरिया में यह पता लगाने के लिए पहुंचा कि क्या नए बिलों के लिए ये नोट बदले जा सकते हैं। बैंक ऑफ कोरिया (Bank of korea) ने उसे बताया कि क्षतिग्रस्त और कटे-फटे नोटों की अदला-बदली नियमों के तहत की जा सकती है, जिसके बाद बैंक ऑफ कोरिया ने नियमों के तहत, व्यक्ति को 23 मिलियन डॉलर (19,320 डॉलर) की नई करेंसी प्रदान की। बैंक के अधिकारी वाउन ने कहा कि हम युवक के कुछ नोटों को नहीं बदल सके क्योंकि वे काफी खराब हो चुके थे बाकी नोट बैंक ने नियमों के तहत बदल दिए हैं। बैंक अधिकारी का कहना है कि ऐसे मामलों में एक व्यक्ति बैंक से बदले में कितना प्राप्त कर सकता है, यह क्षति की सीमा पर निर्भर करता है। नुकसान कम से कम हो तो बैंक नई मुद्रा प्रदान कर सकता है।