-
Advertisement

UP: साइकिल चलाकर शादी करने बिलासपुर से महोबा पहुंचा शख्स, दुल्हन को साइकिल पर ही लाया घर
बिलासपुर। भारत में कोरोना वायरस के कहर के बीच सब कुछ ठप पड़ा हुआ है। देश में इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए 17 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इस लॉकडाउन के दौरान जहां लोग अपने घरों से बाहर निकलने को भी कतरा रहे हैं, वहीं इस सब के बीच उत्तर प्रदेश के बिलासपुर (Bilaspur) का रहने वाला एक शख्स शादी करने के लिए साइकिल (Bicycles) चलाकर अपने जिले से 100 किलोमीटर दूर महोबा (Mahoba) जा पहुंचा और वहां पर उसने जो किया उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार लॉकडाउन में पुलिस से शादी की अनुमति ना मिलने पर वह अकेले 100 किलोमीटर साइकिल चलाकर शादी (wedding) करने महोबा पहुंचा और साइकिल पर ही दुल्हन (Bride) संग घर लौट आया।
यह भी पढ़ें: Viral: अपने बीमार बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची ये बिल्ली, हैरान हुए Doctor
यह कारनामा करने वाले पौथिया गांव के 23-वर्षीय कल्कू प्रजापति ने कहा, ‘लड़की के परिवार वालों ने शादी के कार्ड छपवा लिए थे और सारी तैयारियां कर ली थीं।’ कल्कू प्रजापति की शादी 25 अप्रैल को निर्धारित थी और वह प्रशासन से अंतिम समय तक इजाजत का इंतजार करता रहा लेकिन जब इजाजत नहीं मिली तो उसने अकेले साईकिल से महोबा जिले के पुनिया गांव में अपनी दुल्हन के घर जाने का फैसला कर लिया। शख्स ने आगे बताया कि मेरे पास मोटरसाइकिल है लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। इसलिये सुबह सुबह हम जीन्स टी शर्ट पहन कर मुंह पर कपड़ा बांध कर रवाना हो गये। शादी गांव के मंदिर में हुई।’ शादी के बाद कल्कू अपनी पत्नी को साईकिल पर बिठा कर गांव वापस आये। कल्कू ने बताया, ‘मुझे लौटने में साइकिल चलाने में परेशानी तो हो रही थी लेकिन शादी की खुशी में किसी तरह घर पहुंच गया। मेरे पैरों में बहुत दर्द था जिसे दूर करने के लिये मुझे दर्द की दवा लेनी पड़ी।’
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group