- Advertisement -
चंबा। दिन भर कमाने के बाद घर पहुंचने की जल्दी में संरू के केवल कुमार हमेशा के लिए इस दुनिया से चला गया। मौत आई भी तो दबे पांव। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है, लेकिन हौंसला ही है जो उन्हें इस दुःख भरी घड़ी में उनका सहारा बनेगा।
जी हां, जिला मुख्यालय के साथ लगते संरू के धनोई में गांव के केवल कुमार (50) का पैर क्या फिसला, हाथों से जिंदगी की डोर ही निकल गई। बताया जा रहा है कि बुधवार रात को काम के बाद केवल कुमार अपने घर लौट रहा था।
घर से चंद कदम दूर ही था कि ढांक से पैर फिसल गया और केवल कुमार गहरी खाई में जा समाया। घर वाले अभी इंतजार में थे, लेकिन काफी देर तक घर न पहुंचने के कारण उन्होंने अपने स्तर पर ही केवल कुमार की तलाश शुरू कर दी। ढांक के पास फिसलने के निशान देख कर जब परिजन खाई में उतर तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई। उन्होंने आनन-फानन में घायल व्यक्ति को चंबा अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं पुलिस ने धारा 177 के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है।
- Advertisement -