-
Advertisement
सीमेंट कंपनी विवाद पर कल होगी बैठक, तय हो सकता है अंबुजा कंपनी के सीमेंट का मालभाड़ा
शिमला। हिमाचल में सीमेंट कंपनी विवाद को सुलझाने के लिए कल यानी सोमवार को बैठक होगी। कल होने वाली बैठक में अंबुजा कंपनी के सीमेंट (Ambuja Cement Company ) का मालभाड़ा तय हो सकता है। यह बैठक अर्की एसडीएम कार्यालय में होगी। इस बैठक में सीमेंट ढुलाई का नया मालभाड़ा कैलकुलेट किया जाएगा। इस बैठक में उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ अंबुजा कंपनी और ट्रक यूनियन के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि यह भाड़ा एक फार्मूले के आधार पर तय किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में सीमेंट प्लांट विवाद कंपनी ने 143 कर्मचारियों को दूसरे उद्योग में भेजा
बता दें कि 2005 में अंबुजा के ही मामले में हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) ने सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट की अध्यक्षता में एक स्टैंडिंग कमेटी बनाई थी और इसी केस में मालभाड़ा (Freight) तय करने के लिए एक फार्मूला भी दिया गया था। हालांकि 2005 में तय इस फार्मूला को बाद में कंपनी और ट्रक यूनियनों (Truck Unions) ने अपने स्तर पर नेगोशिएशन कर बढ़े रेट लागू कर दिए थे। बताया जा रहा है की कल होने वाली बैठक में एसडीएम (SDM) के सामने नए सिरे से माल भाड़े की कैलकुलेशन होगी और इसमें सभी वेरिएबल ध्यान में रखे जाएंगे। इसी फार्मूला का आधार बनाकर मालभाड़ा फिक्स किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मंगलवार को भी इसी तरह की बैठक एसीसी बरमाणा (ACC Barmana) में भी रखी गई है, इसमें भी इसी तरह का फॉर्मूला सामने रखकर भाड़ा तय किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि कल होने वाली बैठक में सीमेंट कंपनी और ट्रक ऑपरेटरों के बीच उपजे विवाद को सुलझा लिया जाएगा।
सीएम ने कहा सस्ती दरों पर दिलाएंगे सीमेंट
बता दें कि दिल्ली से लौटने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा है कि जल्द ही सीमेंट विवाद को सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों को सस्ती दरों पर ही सीमेंट मिलेगा। उन्होंने कहा कि अदाणी समूह और ट्रक ऑपरेटरों के साथ चल रहे विवाद को जल्द सुलझा लेंगे।