झाड़माजरीः खेत में पेड़ से लटकी मिली यूपी निवासी महिला की लाश
Update: Thursday, November 29, 2018 @ 12:47 PM
बद्दी। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के झाड़माजरी में एक प्रवासी महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। महिला के आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी की महिला अपने परिवार के साथ झाड़माजरी में रहती थी। महिला ने झाड़माजरी गांव में खेत में जाकर पेड़ से फंदा लगा लिया। महिला के सुसाइड करने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।