- Advertisement -
दयाराम कश्यप/सोलन। हिमाचल (Himachal) के जिला सोलन (#Solan) के अंतर्गत सनवारा में एक नाबालिग ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। मामला राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 कालका -शिमला पर स्थित सनवारा के एक होटल के समीप का है। निजी होटल मालिक द्वारा बनाए गए कच्चे ढारे में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग(Minor) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया है और आगामी जांच की जा रही है। नाबालिग लड़की नेपाल की रहने वाली है और लड़की की मां नेपाल (Nepal) में रहती है। लड़की यहां अपनी मौसी और मौसा के साथ रहती थी।
नाबालिग का शव जोकि फंदे से उतारकर दरवाजा के सामने रखा था। पुलिस ने निरीक्षण करने पर पाया कि नाबालिग के शव पर गले में फंदे का आधा गोलाकार निशान है, जो दुपट्टे से बना हो सकता है। नाबालिग के शरीर पर कोई चोट आदि के निशान मौजूद नहीं थे। पुलिस (Police) को एक व्यक्ति रिंकू ने बताया कि इसका काफी समय पहले अपनी पत्नी से तलाक हो गया था तथा यह करीब 7- 8 साल से होटल दीप शिखा सनवारा में काम करता है। होटल के साथ ही नीचे की ओर बने टीन नुमा कमरे में रहता है। इसने सपना जो नेपाली मूल की है से शादी की है, जिसके एक लड़का 9 साल पहले पति का है तथा दूसरा लड़का इसका है। इसकी एक साली नेपाल में रहती है, जिसकी लड़की वर्षा करीब अढ़ाई तीन साल से इसके साथ ही रहती थी, जो घर पर ही रहती थी।
परवाणू के डीएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि मामले में किसी भी व्यक्ति ने कोई भी शक जाहिर नहीं किया है। नाबालिग लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह सुल्तानपुर एमएमयू में सुरक्षित रखा गया है। परिजनों के पहुंचने के उपरांत ही पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
- Advertisement -