- Advertisement -
कुल्लू। जिला मुख्यालय के साथ लगते क्षेत्र लोअर बदाह में चलती बाइक (Bike) में आग लग गई। हादसे में बाइक सवार बाल-बाल बचा है। मिली जानकारी के मुताबिक राम दास पुत्र मेधू राम गांव सेरी धाउगी सैंज निवासी कुल्लू (Kullu) से अपने घर धाउगी सैंज की जा रहा था कि रास्ते में बाइक (एचपी 34 ए 7761) की वायरिंग शॉट होने से स्पार्किंग हुई। इस वजह से पेट्रोल पाइप लीक हो गई और अचानक बाइक में आग लग गई।
इस दौरान बाइक सवार तुरंत बाइक से उतरा और वहां से दूर चला गया। देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जल गई। इस घटना की सूचना अग्निशमन विभाग (Fire department) को दी गई। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी। सब फायर अधिकारी कुल्लू दुर्गा सिंह ने बताया कि सुबह करीब 10 बजकर 28 के समय सूचना मिली कि लोअर बदाह में एक बाइक में आग लगी है। उन्होंने कहा कि इसके बाद तुरंत फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे और बाइक में लगी आग को बुझाया। उन्होंने कहा कि इस घटना में बाइक मालिक राम दास सैंज धाउगी निवासी को काफी नुकसान हुआ है।
- Advertisement -