- Advertisement -
शिमला। जिले के जुन्गा में पुलिस ने एटीएम तोड़ने के आरोप में एक नेपाली को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक बीती रात जब वे गश्त पर थे तो इस दौरान जुन्गा बाजार में मध्यरात्रि उन्हें एसबीआई के एटीएम के पास कुछ आवाज आई।
इस पर वे एटीएम के पास गए तो वहां एक नेपाली मूल का युवक अमन बहादुर एटीएम को तोड़ने का प्रयास रहा था। पुलिस ने उसे वहीं रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसके साथ और कौन-कौन शामिल हैं और इससे पहले उसने कहां-कहां चोरियां की हैं। पुलिस को लगता है कि इससे पूछताछ में कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं।
- Advertisement -