-
Advertisement
Corona Update : सोलन के बद्दी में कोरोना का नया मामला, Una में एक ही परिवार के 6 लोग पॉजिटिव
सोलन/ऊना। कोरोना का कहर प्रदेश में अभी भी कम नहीं हुआ है। जिला सोलन (Solan) के बद्दी में एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है। व्यक्ति के पॉजिटव आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगाने में जुटी है। हालांकि, बताया जा रहा है कि बद्दी में इसे जिला स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन द्वारा संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। बद्दी में व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला सोलन में कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona infected patients) का आंकड़ा 78 पहुंच गया है। इनमें से 44 केस एक्टिव हैं, जबकि 34 लोगों ने कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। बता दें कि जिला सोलन से केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली 281 सैंपल जांच के लिए भेजे थे। इन सैंपलों में से एक पॉजिटिव, 279 सैंपल नेगेटिव व एक अंडर प्रोसेस है।
यह भी पढ़ें: Corona Update: हिमाचल में आज कितने नए मामले, कितने हुए ठीक-जानिए
कुल नौ लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
वहीं, ऊना जिला (Una) में देर रात कोरोना के 9 नए मामले सामने आए। कटौहड़ कलां के एक ही परिवार के 6 लोग पॉजिटिव (Positive) पाए गए हैं। सोनीपत से लौटे परिवार में 54 वर्षीय महिला, 33 वर्षीय बेटा, 30 वर्षीय बहू, 4 और 1 वर्षीय पोती सहित एक 2 वर्षीय बच्चा पॉजिटिव पाए गए हैं। दिल्ली से लौटा हरोली उपमंडल के पोलियां का 40 बर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। दिल्ली से ही लौटा बंगाणा उपमंडल के रायपुर मैदान का 31 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया और ऊना मुख्यालय की फ्रेंड्स कालोनी की 65 वर्षीय महिला पॉजिटिव आई है जो गुड़गांव से लौटी थी। वहीं, रविवार को भेजे गए संक्रमितों के सभी सात सैंपल नेगेटिव आए हैं।
हमीरपुर में एक साथ 16 मामले
हमीरपुर जिला में रविवार रात को एक साथ 16 मामले सामने आए हैं। इनमें 5 नादौन, 5 टौणी देवी, 3 बड़सर, 3 भोरंज के बताए जा रहे हैं। संक्रमितों में में 3 महिलाएं व 13 पुरुष हैं।स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इनकी ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई और दिल्ली की है। इनमें से ज्यादातर होम क्वारंटाइन में थे। जाहिर है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हमीरपुर में लगातार बढ़ रहा है। इसके पहले कोरोना के शुक्रवार को 14 , शनिवार 11 व रविवार को 16 मामले सामने आ चुके हैं। इन मामलों की पुष्टि सीएमओ डॉ. अर्चना सोनी ने की है।