- Advertisement -
मुंबई। 90 के दशक के स्टंट स्टार उभर कर आए बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgan) की तरह दो कारों पर स्टंट (Stunt) करते एक तोते का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्म ट्विटर पर वायरल हुआ है। अजय ने इस वीडियो को ट्विटर पर रीट्वीट (Retweet) करते हुए लिखा है, ‘मुझे बड़ी खुशी हुई लेकिन ये उड़ना भूल गया क्या?’ इस पर रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) ने उनकी चुटकी लेते हुए कहा है, शादी हो चुकी है उसकी’.
I'm flattered, lekin udna bhool gaya kya? https://t.co/YazCyuZggt
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 26, 2019
Shaadi ho chuki hai uski…. @ajaydevgn https://t.co/q5xwKpUQvq
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) April 26, 2019
गौर हो अजय का दो बाइक्स पर पैर रखने वाला स्टंट (Stunt) काफी पॉपुलर हुआ था। इस स्टंट के बाद अजय ने कार और फिर दो घोड़ों पर पैर रखकर स्टंट किया था। शुक्रवार को अजय देवगन ने ट्विटर (Twitter) पर इस वीडियो (Video) को शेयर किया है। यह वीडियो अजय ने एक यूजर की टाइमलाइन पर से शेयर किया। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, अजय देवगन का तोता।’ बात करें वर्क फ्रंट की तो अजय देवगन जल्द ही फिल्म तानाजी में दिखेंगे।
- Advertisement -