-
Advertisement

Corona भी नहीं तोड़ पाया ये रिश्ता, गंभीर बीमारी से निकलकर मरीज ने Hospital में की शादी
इस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है ऐसे में कई लोग ऐसे भी हैं जिनकी शादी (Marriage) इस समय होने थी लेकिन तारीख बदलनी पड़ी। लेकिन कहते हैं ना जिसका साथ लिखा होता है उसे कोई बड़ी मुसीबत भी नहीं बदल सकती। कोरोना वायरस की वजह से गंभीर बीमार हुए एक शख्स ने हॉस्पिटल में ही अपनी मंगेतर ने शादी कर ली। शादी का सारा इंतजाम हॉस्पिटल की नर्सों ने किया था। मामला अमेरिका (America) के टेक्सास के सैन एन्टोनियो का है।
यह भी पढ़ें: Breakup के बाद इस लड़की ने खुद को इतना बदला, Photo देखकर हो जाएंगे दंग
कार्लोस मुनिज नाम का शख्स कोरोना वायरस से गंभीर रूप से बीमार हो गया था। कुछ दिन पहले उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन उसकी तबीयत खराब ही रही। डॉक्टरों के मुताबिक, कार्लोस को रिकवर होने में समय लग सकता है। कार्लोस की शादी जब ग्रेस से तय हुई थी तो इसके कुछ ही दिन बाद कार्लोस बीमार पड़ गया था। हालत बिगड़ने पर उसे आईसीयू में भी रखना पड़ा।
करीब एक महीने तक गंभीर बीमार रहने के बाद कार्लोस की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव (Corona Report Negative) आई थी। हालांकि, 42 साल के शख्स को पहले से कोई अन्य बीमारी नहीं थी। ग्रेस ने बताया कि असल में उनको लगा कि उन्होंने कार्लोस को खो दिया, जब उसके दोनों फेफड़े खराब हो गए थे। जब ग्रेस ने नर्स को बताया कि कोरोना की वजह से उनकी शादी टल गई तो नर्स ने ही हॉस्पिटल में शादी का आइडिया दिया ताकि कार्लोस को प्रोत्साहित किया जा सके। नर्सों का कहना है कि शादी के बाद कार्लोस में पॉजिटिव बदलाव भी देखे गए हैं और वह जल्दी ही ठीक हो सकता है।