-
Advertisement
मंदिर के स्टोर से गाड़ी में भरकर ले जा रहे थे सामान, पुलिस ने लिया कब्जे में
Crime In Bilaspur : दियोटसिद्ध। बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध (Baba Balak Nath Temple Deotsiddh) के स्टोर से 50 किलो आटा व 50 किलो चीनी लेकर जा रहा समान पुलिस ने कब्जे में लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक़, मंदिर के स्टोर से सामान लेकर जा रही कार (Car) को कब्जे में लिया गया है। इस बारे में जब मंदिर प्रशासन (Temple Administration) को इसकी जानकारी मिली तो समान को कब्जे में लिया गया।
समान को कब्जे में लिया
मंदिर अधिकारी बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध संदीप चंदेल से जब इस बारे में जानना चाहा तो उन्होंने बताया की समान को कब्जे में ले लिया गया है व सील कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है। उच्च अधिकारियों (Higher Officials) को इसकी सूचना प्रेषित की जा रही है। बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध (Baba Balak Nath Temple Deotsiddh) में हर साल करोड़ों रुपए का चढ़ावा श्रद्धालुओं (Devotees) द्वारा चढ़ाया जाता है। मंदिर में पूर्व में भी कई मामले इस प्रकार के उजागर होते रहे हैं। इस मामले में आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।