-
Advertisement
ऊना में बेसहारा पशु के हमले से व्यक्ति कीगई जा#न, दूसरा घायल
Person attack by Homeless animal:ऊना-संतोषगढ़ रोड पर स्थित गांव जनकौर में बेसहारा पशु (Homeless animal) ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई। हमले के दौरान उसे बचाने आए दूसरे व्यक्ति पर भी बेसहारा पशु ने हमला ( Attacked) कर दिया, जिससे वो घायल हो गया। पुलिस (Police) ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) भेज दिया है वहीं मामले को लेकर स्थानीय लोगों के बयान कलमबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव जनकौर में बेसहारा पशु के हमले में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान केवल सिंह पुत्र विशन दास निवासी पेखूवेला के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद एएसपी ऊना संजीव भाटिया(ASP Una Sanjeev Bhatia) व थाना प्रभारी ऊना मनोज वालिया सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है।
मंगलवार रात्रि जनकौर गांव से पैदल जा रहा था शख्स
जानकारी के मुताबिक केवल सिंह निवासी पेखूवेला मंगलवार रात्रि जनकौर गांव से पैदल गुजर रहा था। इसी दौरान बेसहारा पशु ने हमला कर दिया, जिसके चलते केवल सिंह सडक़ के साथ लगते खेत में गिर गया। हमला होते देख गांव से गुजर रहे प्रेम नामक व्यक्ति ने केवल सिंह को बचाने का प्रयास किया, लेकिन पशु ने उस पर भी हमला कर दिया। किसी तरह प्रेम ने मौके से भाग कर जान बचाई। वहीं बेसहारा पशु ने केवल सिंह पर हमला कर बुरी तरह से लहुलूहान कर दिया, जिसके चलते उसी मौके पर ही मौत( Death) हो गई। बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने खेत में पड़े शव को देख पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पशु के हमले से एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायल प्रेम का भी क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है।