करंट लगने से व्यक्ति की मौत
Update: Saturday, September 1, 2018 @ 10:43 AM
कागंड़ा। ज्वालामुखी में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा अस्पताल भेज दिया है। व्यक्ति की पहचान राकेश कुमार 44 पुत्र पुरषोत्तम सिंह निवासी चोगाठ के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार राकेश कुमार अपने घर में कपड़ों को प्रेस करने लगा, लेकिन जब प्रेस गर्म नहीं हुई तो वह उसे ठीक करने लग पड़ा। इसी दौरान राकेश कुमार को
जोरदार करंट का झटका लगा, जिससे वह अचेत हो गया। करंट लगने के बाद परिजन उसे नागरिक अस्पताल ज्वालामुखी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोहर चौधरी के नेतृत्व में एसआई प्यार सिंह व अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे व व्यक्ति के परिजनों के बयान कलमबद्ध करके उसका शव पोस्टमार्टम के लिए टांडा अस्पताल कांगड़ा भेज दिया।