-
Advertisement
Nahan में सर्पदंश से व्यक्ति की मौत, Una में जहर निगल एक ने दे दी जान
नाहन/ऊना। विकास खंड नाहन के तहत आने वाली नेहली धीड़ा पंचायत के चाई महड़ोग के रहने वाले 47 वर्षीय एक व्यक्ति की सर्पदंश (Snake Bite) से मौत हो गई है। नारायणदत्त शर्मा को घर पर ही सांप ने डस लिया था। इसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए साईं अस्पताल नाहन (Nahan) ले गए। सांप के काटने के बाद मरीज की तबीयत काफी बिगड़ गई थी। जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था।
यह भी पढ़ें: एक वर्षीय बच्चे ने खेलते समय सांप को मुंह में डाला, काटकर एक हिस्सा निगला; हुआ ये अंजाम
यहां उपचार के दौरान मरीज की तबीयत में सुधार होता ना देख परिजन उसे पांच सितंबर को मेडिकल कालेज ले गए। जहां से चिकित्सकों ने उसे आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) रेफर कर दिया। 108 एंबुलेंस में शिमला जाते समय रास्ते में मरीज ने दम तोड़ दिया। इसके बाद एंबुलेंस वापस मेडिकल कालेज नाहन पहुंची। चिकित्सकों द्वारा मरीज को मृत घोषित करने के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की पुष्टि मेडिकल कालेज नाहन के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके भारद्वाज ने की है।
ऊना में 36 वर्षीय ने खाया जहर; मौत
वहीं जिला ऊना के थाना हरोली के तहत सैंसोवाल में 36 वर्षीय व्यक्ति की जहरीला पदार्थ (Poision) निगलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान राम सिंह पुत्र ज्ञानी राम निवासी सैंसोवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्तपाल ऊना (Una) में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि शनिवार देर शाम राम सिंह निवासी सैंसोवाल ने अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगड़ती देख परिजन राम सिंह को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी हरोली मनोज कौंडल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page