- Advertisement -
मंडी। सिर ढकने के लिए पत्थरों की कच्ची दीवारए सोने के लिए बोरियों से बना बिस्तरए खाने के लिए सूखी रोटी और पीने के लिए गंदा पानी। ऐसा नारकीय जीवन जी रहा है मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल के लंगेहड़ गांव का एक व्यक्ति। इस व्यक्ति के बारे में शायद किसी को मालूम नहीं था क्योंकि यह जंगल के बीच पिछले काफी समय से रह रहा था। इलाके के किसी व्यक्ति ने इसके पास जाकर इसकी व्यथा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है और पूरा मामला डीसी मंडी तक पहुंच चुका है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में जंगल के बीचोंबीच बने खंडहरनुमा मकान में रहने वाले व्यक्ति का नाम रघुवीर सिंह गांव लंगेहड़ डाकघर ग्यूण तहसील धर्मपुर जिला मंडी बताया गया है। यह इलाका प्रदेश सरकार में वरिष्ठ मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का गृह विधानसभा क्षेत्र है।
- Advertisement -