-
Advertisement
हिमाचल: हलवाई की दुकान में रखे सिलेंडर में भड़की आग, मिठाई बना रहा कर्मचारी झुलसा
फतेहपुर। कांगड़ा जिला के फतेहपुर में शनिवार शाम एक हलवाई की दुकान में रखे एक सिलेंडर (Cylinder) में अचानक आग (Fire) भड़क गई। हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस (Scorched) गई। सिलेंडर में आग भड़कने के बाद दुकान और आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। हादसा शनिवार को उपमंडल फतेहपुर के बाजार परोबढ़ में हुआ है। गनीमत यह रही कि आग लगने के बाद सिलेंडर फटा नहीं अन्यथा एक बड़ा हादसा हो जाता। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद अग्निशमन विभाग फतेहपुर की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः कुल्लू के राउगी में मकान में लग गई आग, एक गाय जिंदा जली, 2 झुलसी
जानकारी के अनुसार सतनाम स्वीट शॉप (Sweet Shop) पर कार्य करने वाला कर्मचारी सिलेंडर से मिठाई तैयार कर रहा था। इसी दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई। जिसमें कर्मचारी को भी आग की तपिश लगी, जिससे वह झुलस गया। घायल को उपचार के लिए नजदीक के निजी क्लीनिक पर उपचार दिया जा रहा है। वहीं, जानकारी देते हुए अग्निशमन चौकी फतेहपुर में तैनात गौतम लाल ने बताया कि चौकी में सूचना मिली थी, कि दुकान पर रखे सिलेंडर में आग लगी थी। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। वहीं इस हादसे में दुकान मालिक सतनाम सिंह को काफी नुकसान हुआ है।
कार सवार ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मार किया घायल
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते जसूर .तलवाड़ा मार्ग पर मोच के समीप स्कूटी सवार एक बुजुर्ग को कार सवार ने टक्कर मार दी। जिससे बुजुर्ग घायल हो गए। घायल को इंदौरा के अभिजीत ने इंसानियत दिखाते हुए अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि हादसे में बुजुर्ग गिरधारी लाल के सिर व मुंह पर काफी चोटें लगी थी। घायल के लिए युवा अभिजीत फरिश्त बन कर पहुंचा और अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया और उनका इलाज करवाया। वहीं पुलिस थाना फतेहपुर की टीम ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page