-
Advertisement
श्रद्धालुओं से भरा पिकअप ट्राला पलटा, 38 घायलों में से 10 की हालत गंभीर
Devotees Injured : देहरा। जिला ऊना व कांगड़ा की सीमा (Una kangra Border) पर स्थित सिक्कर का परोह में श्रद्धालुओं से भरा पिकअप ट्राला पलट गया। हादसे में 38 श्रद्धालु घायल हुए हैं। इनमें से 10 को गंभीर हालत में क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना (Regional Hospital Una) रेफर किया गया है। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।
मां ज्वालादेवी से नयनादेवी जा रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक पंजाब के नकदोर के करीब 38 श्रद्धालु मंगलवार को पिकअप गाड़ी (Pickup Car) में माता ज्वाला जी मंदिर (Mata Jwala Ji Temple) से माथा टेकने के बाद नैनादेवी (Naina Devi) मंदिर जा रहे थे। दोपहर के समय कांगड़ा थाना क्षेत्र के तहत पड़ते सिक्कर का परोह में अनियंत्रित होकर पलट गया। जिस कारण ट्राला में सवार 38 घायलों को उपचार के लिए तुरंत सिविल अस्पताल अंब (Civil Hospital Amb) ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 10 गंभीर रूप से घायलों को क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना रैफर (Regional Hospital Una Refer) कर दिया। हादसे के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया। डीएसपी अंब वसुधा सूद ने बताया कि संबंधित क्षेत्र की पुलिस घटना की जांच कर रही है। घायलों का अंब अस्पताल में उपचार जारी है, जबकि कुछ को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया है।