-
Advertisement

कुत्ते को Paint कर बना दिया बाघ, Social Media पर फूटा लोगों का गुस्सा
जानवरों पर अत्याचार के कई मामले सामने आते रहते हैं। लोग जानवरों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे वह जिंदा नहीं या उनको दर्द नहीं होता। बाघ के रूप-रंग में एक कुत्ते की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर देखकर आप एक क्षण के लिए ये सोचने लगेंगे कि ये कुत्ता ही है या फिर बाघ है। अब तस्वीर वायरल होने के बाद जानवरों के हितों के लिए काम करने वाली संस्थाएं इसके आरोपियों तक पहुंचने और उन्हें सजा दिलाने की कोशिश कर रही है। बाघ के रंग में रंगे इस कुत्ते की यह तस्वीर कथित तौर पर मलेशिया की है। इस घटना के बारे में लोगों को सूचित करने के लिए मलेशिया एनिमल एस्कॉलेशन (Malaysia Animal Escalation) ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट किया और आग्रह किया अगर किसी के पास इससे जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो वो सामने आएं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक फेसबुक पोस्ट पर संस्था की तरफ से लिखा गया कि ‘एक रहस्यमय इनाम उन लोगों का इंतजार कर रहा है जो घटना की पूरी जानकारी के साथ आगे आएंगे।’
यह भी पढ़ें: धरती की तरफ बढ़ रहा एक और खतरा, NASA ने जताई बड़ी तबाही की आशंका
कुत्ते की तस्वीरें समूह द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई हैं, कुत्ते को बाघ की धारियों के साथ कैनाइन नारंगी रंग से पेंट कर दिया गया है। इस पोस्ट पर अब तक 6,000 से अधिक कमेंट आए हैं जबकि 3,000 लोगों ने इसे शेयर किया है। इस घटना ने ना केवल जानवरों के अधिकारों की रक्षा करने वाले कार्यकर्ताओं को परेशान किया है, बल्कि उन लोगों को भी चिंता में डाल दिया है जो जानवरों के हितों की रक्षा के बारे में सोचते हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे उस कुत्ते को देखकर दया आती है। कृपया वह स्थान ढूंढिए जहां वह है, कृपया उसे बचाएं क्योंकि डर है कि कुछ गलत होगा। कोई उसे गोली मार देगा। कृपया मदद करें।’ एक ने कुत्ते (Dog) के शरीर पर पेंट के खतरों को इंगित किया और लिखा, ‘यह अफ़सोस की बात है कि कुत्ते के बाल को नुकसान पहुंचाया गया। वह बालों को साफ करने के लिए रसायनों को चाट रहा है, यह खतरनाक है।’