- Advertisement -
रतन लाल/घुमारवीं। बस अड्डा घुमारवीं में सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। किसी निजी संस्था ने अड्डे के भीतर पीपल के पेड़ पर बोर्ड, अड्डा प्रबंधन व पुलिस प्रशासन के नाक तले टांग दिया और कोई उनका कुछ बिगाड़ भी नहीं पाया। हैरानी तो इस बात की है कि अड्डा प्रबंधन को तो जानकारी है, लेकिन पुलिस इससे बेखबर है। इस प्रकार पेड़ों पर कीलें गाड़ कर बोर्ड लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है, लेकिन यहां न तो प्रशासन का खौफ है न कानून का। बस अड्डे के भीतर पेड़ पर टंगा बोर्ड, बस अड्डा प्रबंधन व पुलिस की कार्यप्रणाली पर अंगुली उठाता नजर आ रहा है। यह बोर्ड सिद्ध चानो सच्ची सरकार कमेटी द्वारा लगाया गया है। स्थानीय निवासी मुरारी लाल, बनारसी दास, मदन लाल, रूपलाल आदि ने बताया, कि उक्त कमेटी के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए। उधर, अड्डा प्रभारी रमेश चन्द ने बताया कि उक्त बोर्ड हरे पेड़ पर कीलों से टांगने वाले के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस से शिकायत की जाएगी।
- Advertisement -