- Advertisement -
नई दिल्ली। मुसीबत के समय इंसान एकजुट हो जाते हैं ये तो आप जानते ही हैं लेकिन जानवर भी आपसी दुश्मनी भुलाकर एक हो जाते हैं ये शायद आपने नहीं सुना होगा। इसका जीता-जागता उदाहरण ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला है। मामला ऑस्ट्रेलिया के कुनुनउरा का है।
इस शहर में भारी बारिश हुई तो इंसानों के साथ जानवरों पर भी मुसीबत टूट पड़ी। ऐसे में कुछ मेंढकों ने जान बचाने के लिए एक अजगर से गुहार लगाई तो वो ही शायद हालात को देखते हुए इनकार न कर पाया। फिर क्या था, करीब एक दर्जन मेंढक 11 फीट लंबे अजगर पर ही सवार हो गए और रवाना हो गए किसी सुरक्षित स्थान की ओर। ये सब मामला एक कैमरे में कैद हो गया और इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लग गया। जिस किसी ने भी इस तस्वीर को देखा हैरान होकर रह गया।
ये भी पढ़ें : जंगली सुअर के पेट से मिली इस चीज से करोड़पति बना किसान, जानें पूरा मामला
- Advertisement -