-
Advertisement

लोगों को जागरूक करने का गजब तरीका, Restaurant में बेच रहे ‘मास्क परांठा’, वायरल हो रहीं Photo
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने दुनिया भर में कहर मचा रखा है। संक्रमितों के मामले बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में लोगों का जागरूक होने और भी जरूरी हो गया है। कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचने के लिए पूरी दुनिया में तमाम उपाय किए जा रहे हैं साथ ही इसके बारे में जागरुकता फैलाने के भी अलग-अलग तरीके से प्रचार किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु से आया है जहां एक रेस्टोरेंट (Restaurant) में मास्क के डिजाइन के परांठे बेचे जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेः दिल के आकार का रहस्यमयी Island, यहां साल में सिर्फ एक दिन ही जाने की है Permission
Here is the mask prantha for you @anandmahindra
Bann gaye hum aatmanirbhar… Aapda ko avsar mein badal diya… Mask prantha starts at ₹25 only. pic.twitter.com/eHQJ415RYr— Raghav gupta (@Ragstargupta3) June 27, 2020
दरअसल, तमिलनाडु के मदुरै में एक रेस्टोरेंट में कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता (Awareness) फैलाने के लिए यह अनूठा प्रयोग किया जा रहा है। ये मास्क वाला यह परांठा प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। दिलचस्प बात ये है कि इस प्रयोग के बाद ना सिर्फ वहां के लोग इस बारे में बात कर रहे हैं बल्कि इस रेस्टोरेंट में आने वालों की संख्या भी बढ़ गई है। इसके बाद लोग इस परांठे की तस्वीरें लेने लगे और उसे पोस्ट करने लगे। सोशल मीडिया पर इसके तस्वीरें (Photos) खूब शेयर की जा रही हैं। इसको लेकर रेस्टोरेंट मैनेजर ने बताया कि हमने देखा मदुरै के लोग मास्क पहनने के मामले में बहुत दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं, इसलिए हमने निर्णय लिया कि लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के लिए यह तरीका अपनाया जाए।