- Advertisement -
ऊना। हिमाचल में सेवानिवृति के बाद घर आए पूर्व सैनिकों में कुछ एक ऐसे हिंसक हो रहे हैं कि उनके गुस्से का शिकार उनके अपनों को ही बनना पड़ रहा है। बीते रोज उपमंडल गगरेट (Gagret) के चलेट गांव में एक पूर्व सैनिक ने अपनी ही अढ़ाई वर्षीय बच्ची का कत्ल (Murder) कर दिया और पत्नी को जान से मारने का प्रयास किया। अभी लोग इस हृदय विदारक घटना से उबर भी नहीं पाए थे कि अब ऐसा ही एक अन्य मामला सामने आया है। यहां एक सेवानिवृत सैनिक (Retired Soldier) ने अपनी पत्नी की निर्ममता से पिटाई (Brutally Beaten) करने के बाद उसे उसके मायके के बाहर फेंक दिया। पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने बीमार होने पर पति से डाक्टर से दवा दिलाने को कहा था। गगरेट पुलिस ने घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला ऊना के गगरेट के चौकी मन्यार का रहने वाला एक पूर्व सैनिक इस कद्र खूंखार हुआ कि पत्नी (Wife) के दवा दिलाने के लिए डाक्टर के पास ले जाने की बात कहने पर उसने पत्नी की ऐसी धुलाई कर डाली जैसे धोबी कपड़ों की करता है। इससे भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वह पत्नी को अपनी कार में डालकर उसके मायके टटेहड़ा में फेंक गया। किसी तरह मायके वालों ने उसकी कार की चाबी छीन ली तो वह पैदल ही भाग गया। मायके वालों ने इसकी शिकायत (Complaint) गगरेट पुलिस से की और अपनी विवाहित बेटी का सिविल अस्पताल गगरेट में प्राथमिक उपचार करवाया। बहरहाल गगरेट पुलिस ने पूर्व सैनिक के विरुद्ध घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत रपट दर्ज कर इसकी सूचना संबंधित पुलिस चौकी को दे दी है। बता दें कि बीते रोज उपमंडल के गगरेट गांव में एक पूर्व सैनिक ने शराब के नशे में अपनी ही दुधमुंही बच्ची के सिर पर राड का बार कर उसे नारियल की तरह फोड़ डाला। उसके बाद अपनी पत्नी को भी जान से मारने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -