- Advertisement -
ऊना मुख्यालय के साथ सटे गांव लालसिंगी में दिनदिहाड़े एक 3 वर्षीय बच्चे के अपहरण करने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हालांकि इस दौरान एक महिला की नजर आरोपियों पर पड़ जाने के चलते यह प्रयास विफल रहा, वहीं स्थानीय लोगों ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा और उनकी जमकर पिटाई भी की। वहीं घटना के फौरन बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों लोगों को हिरासत में लेकर थाना सदर ले गई। बच्चा चोरी के आरोप में पकड़े गए तीनों आरोपी पंजाब के गुरदासपुर जिला के बताये जा रहे है, जिनसे पुलिस सदर थाना ऊना में पूछताश करते हुए उनके पिछले रिकॉर्ड को भी खंगालने में जुट गई है।
- Advertisement -