- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में कोरोना वायरस (Corona virus) को लेकर जारी किए गए अलर्ट (Alert) के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इससे निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। हालांकि अभी तक हिमाचल में इस वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग (Health Department) पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है और एहतियात के तौर पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। राजधानी के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी (IGMC) में कोरोना वायरस (Corona virus) को लेकर एक अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। ताकि, इस वायरस की चपेट में आने वाले का तुरंत उपचार शुरू किया जा सके। आईजीएमसी प्रबंधन ने इसके लिए कफ कॉनर्स स्थापित किए हैं। इसके अलावा जिला कांगड़ा के तीन प्रमुख अस्पतालों जोनल अस्पताल धर्मशाला, टांडा अस्पताल और पालमपुर अस्पताल में भी कफ कॉनर्स स्थापित किए गए हैं। ताकि ऐसे मरीजों का जल्द उपचार किया जा सके।
बता दें कि कोरोना जानवरों और समुद्री जीव-जंतुओं में पाया जाने वाला एक वायरस है जो जानवरों में आम होता है। कोरोना वायरस (Corona virus) जानवरों और समुद्री जीव-जंतुओं से मनुष्यों तक पहुंच जाता है। इसके संक्रमण से बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं हो जाती हैं। यह न्यूमोनिया का कारण भी बन सकता है। यह वायरस अभी तक चीन में सबसे अधिक फैला हुआ है। चीन में इस वायरस से अब तक 106 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि भारत के मुंबई राजस्थान और बिहार में भी कुछ लोगों में इसके लक्षण पाए गए हैं। यह लोग चीन से वापस लौटे थे।
- Advertisement -